#AJMER_NEWS परिवार की शान है बुजुर्ग-भंडारी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-OCT-2020
|| अजमेर || परिवार की शान कहे जाने वाले हमारे बड़े बुजुर्ग आज परिवार में अपने ही अस्तित्व को तलाशते नज़र आ रहे हैं तिनका तिनका जोड़कर अपने बच्चो के लिए आशियाने की तलाश में दर बदर भटक रहे हैं ऐसे में इनका ठिकाना बन रहे हैं वृद्धाश्रम जहां इन्हें रहने को छत और खाने को भोजन मिल रहा है बस यहां कमी है तो उस ओलाद की जिन्हें इन मा बाप ने अपना खून पसीना एक करके पढ़ाया लिखाया था परंतु आज उसी ने इन्हें दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है
ऐसे में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा कई स्थानों पर आश्रम खोल कर ऐसे प्रभुजनो की सेवा की जा रही हैं ऐसे में हमे चाहिए कि वहाँ जाकर सार संभाल करते हुवे उनके संग समय बिताए मनोरंजक कार्यक्रम कर उनका दिल बहलाये यह कहना रहा क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी का
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि विगत पांच दिन से लायंस क्लब अजमेर आस्था "लायंस सेवा सप्ताह" को बहुत ही हर्षोल्लास से आयोजित कर पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवार्थ कार्य को संपादित करके मना रहा हैं व आज कि सेवा सप्ताह के छठे दिन हरीभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध एवम अशक्त आश्रम के पच्चीस बुजुर्गों का माल्यार्पण कर व तिलक लगाकर सम्मान करते हुवे उनकी कुशल क्षेम पूछी व प्रभु भक्ति का कार्यक्रम रखा सभी के लिए फल फ्रुट में एपल, केला,अमरूद,पपीता,
अनार,नारंगी आदि व खाद्यसामग्री में बिस्किट्स पैकेट्स नमकीन,रोजमर्रा के जीवन मे कार्य मे आने वाली वस्तुएं एवम
दवाइयों में आइडेक्स व विक्स आदि भेंट की गई
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि सेवाकार्य में पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लायन सुधीर जी सोगानी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन शिखा जी सोगानी एवम श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति अजमेर की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी व सर्वोदय कॉलोनी निवासी पदमकान्त जैन आदि का सहयोग रहा
इस अवसर पर क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी एवम पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी मौजूद रहे
अंत मे लायन मधु पाटनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन संदीप गोयल
अध्यक्ष
लायन रुपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment