#AJMER_NEWS महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के द्वारा सेवा सप्ताह के पांचवे दिन संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया इसमे संस्कार स्कूल की पूजा जैन, एकता पाराशर, दीपिका,
निशा गोयल जया व सुभाषनी शर्मा ने भाग लिया व अपने अपने विचार व्यक्त किये । सभी ने एक मत से विचार रखे कि बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से आत्म निर्भर व स्वाभलम्बी बनाया जाए। देश की कर्मठ महिलायें जैसे मदर टेरेसा,मणिकर्णिका रानी लक्ष्मी बाई, किरण बेदी,इंद्रा गांधी,प्रतिभा पाटिल, सुनीता चावला, किरण मजूमदार,पी टी उषा, मेरीकॉम आदि का उदाहरण देकर बालिकाओं को यह संदेश दिया कि यह मजिलाये प्रेरणा की श्रोत हैं। घर में लड़के व लड़कियों में भेद ना कर लड़कियों को उनके अधिकारों व जिम्मेदारियों के प्रति सजक किया जाए।
विद्यालय में पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान देते हुए बच्चों को जीवन के हर मोड़ पर समस्याओं का सामना करना सिखाना होगा।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष संदीप गोयल लायन अतुल पाटनी लायन मधु पाटनी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये । विद्यालय की प्रसाशक स्नेहलता शर्मा ने कहा कि अजमेर की श्रीमंती मधु पाटनी ने अपने प्रयासों से श्री दिगम्बर जैन महासमिति की महिलाओं को कर्मठ एवम सशक्त बना दिया है आज वो प्रत्येक क्षेत्र में खरी उतर रही हैं व घर की चार दिवारी में बंद ना रहकर समाज के उत्थान में अपना योगदान दे रही है,लायन अतुल पाटनी ने अपने विचार व्यक्त किये कि पुरुषों को महिलाओ व बालिकाओं को आगे लाने में अपना योगदान देना चाहिए।
संस्कार स्कूल की सुभाषनी शर्मा ने बताया कि बालिकाओं को अच्छे व बुरे कार्य की जानकारी देनी चाहिए। विद्यालय की बालिका मेघा अग्रवाल, रमनदीप सुभनशी गौड़, भूमिका मेहरा आदि ने भी अपने विचार दिए कि बालिकाओं को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दिलाई जाए जिससे वे समाज का उपयोगी अंग बन सकें।
अंत मे क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने महिलाओं एवम बालिकाओं को सक्षम बनाने हेतु विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन लायन स्नेहलता शर्मा ने किया व कहा कि बालिकाओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ जीवन को सही तरीके से जीने की शिक्षा देनी चाहिए जिससे कि अपने लक्ष्य में पहुचने में आने वाली समस्याओं का सामना कर सके व
आत्म विश्वास एवम स्वालंबी जीवन जीकर समाज की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment