#AJMER_NEWS कोरोना महामारी वायरस बचाव ही उपाय है -भंडारी,, राजकीय विद्यालय को पेडल सेनिटाइजर मशीन भेंट की गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत चलाई जा रही सेवा श्रृंखला के अंतर्गत आज कोरोना महामारी वायरस से बचाव हेतु स्टेशन रोड़ स्थित अजमेर का प्राचीन राजकीय मोईनिया इस्लामिया विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ के उपयोग हेतु पेडल सेनिटाइजर मशीन क्लब के सचिव लायन रूपेश राठी व लायन आशा राठी के सहयोग से भेंट की गई
इस अवसर पर संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने कहा कि हमे तीन बाते जोकि आज के वातावरण में बहुत ही उपयोगी है को ध्यान में रखना होगा प्रथम सेनिटाइजर,द्वितीय फ़ेसमास्क व तृतीय सोशियल डिस्टेंसिंग इसलिए इन बातों को हमे अपनाना होगा व महामारी से बचाव ही उपाय है
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के करकमलों द्वारा जनउपयोगी सेवाकार्य सम्पन्न कराया गया इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने आगंतुकों का शब्दो द्वारा स्वागत किया
अंत मे विद्यालय के प्रधान ने सभी लायन साथियो को धन्यवाद दिया
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रुपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment