#AJMER_NEWS कोरोना काल मे हाथो की स्वच्छता का और ज्यादा महत्व
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व हैंड वाशिंग डे के अवसर पर आमजन को हाथो की सफाई की जानकारी दी गई । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि वैशालीनगर स्थित प्रेम उद्यान में घूमने आने वाले लोगो एवम राहगीरों को हाथ धोने व सफाई की जानकारी दी गई । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि लोगो को बताया गया कि स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वच्छता के लिए अपने हाथों को बार बार धोना चाहिए । इस समय जबकि कोरोना संक्रमण फेल रहा है, हाथ धोने की महत्ता और बढ़ जाती है । कोरोना वायरस बहुत कमज़ोर होता है। इसके ऊपर चढ़ी चर्बी की सुरक्षा-परत फाड़ देने से यह ख़त्म हो जाता है। ऐसा करने के लिये साबुन या डिटर्जेंट के झाग सबसे ज़्यादा प्रभावी होते हैं। प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि हर व्यक्ति को 20 सेकंड या उससे ज़्यादा देर तक साबुन/डिटर्जेंट लगाकर हाथों को रगड़ने से इसकी सुरक्षा बनी रहती है । इसलिये अपने शरीर के खुले अंगों को बार-बार साबुन व पानी से धोना चाहिये, ख़ास तौर से उस वक़्त जरूर धोये जब आप बाहर से घर में आए हों। इससे आप व आपका परिवार सुरक्षित रहेगा ।
Comments
Post a Comment