#AJMER_NEWS जरूरतमन्द व्यक्तियों को फ़ूड पेकिट्स भेंटकर मनाया जन्मदिन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा घाटीवाला बालाजी पर आने वाले साधु,भिक्षु,दर्शनार्थी,
अजमेर की खूबसूरत झील आनासागर का अवलोकन करने के लिए आने वाले पर्यटक, एकाकी जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्तियों,
खानाबदोश एवम जरूरतमंद व्यक्तियों को ऋषि घाटी स्थित रामप्रसाद घाट पर फ़ूड पेकिट्स का वितरण किया गया क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के मुख्य आथित्य में किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में यह सेवाकार्य लायन सुनीता शशिकांत वर्मा के सौजन्य से सम्पन्न कराया गया इस अवसर पर क्लब के निवर्तमान संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय,लायन प्रियंका गोयल आदि ने सेवा दी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रुपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment