#AJMER_NEWS जरूरतमंद महिला को स्वरोजगार हेतु पेडल अम्ब्रेला सिलाई मशीन भेंट की गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था "लायंस सेवा सप्ताह"बहुत ही हर्षोल्लास से प्रतिदिन सेवा के प्रकल्प कर जरूरतमंद व असहायों को सहायता प्रदान कर मना रहा है, लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल उदयपुर निवासी एमजेएफ लायन संजय जी भंडारी ने सशक्त महिला - समृद्ध परिवार पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए हैं इसी कड़ी में क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी व श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति के सहयोग से स्वरोजगार हेतु कुमारी दीपिका को पेडल अम्ब्रेला सिलाई मशीन भेंट की
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व श्रीमान ओमप्रकाश जी शर्मा,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी,श्रीमंती चंपा जी जैन गर्ग के सानिध्य में स्वरोजगार हेतु पेडल अम्ब्रेला सिलाई मशीन प्रदान की यह मशीन इस परिवार के स्वरोजगार हेतु नियमित किये जा रहे सिलाई के कार्य मे काम आएगी
अंत मे क्लब सचिव लायन रुपेश राठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रुपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment