आचार्य श्री का 75 वा अवतरण दिवस भक्तिभाव से मनाया ज्ञानमती माताजी एवम समयसागर जी महाराज के अवतरण दिवस को भी हर्षोल्लास से मनाया गया -
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-OCT-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 75 वे अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा के अवसर पर समिति सदस्यों द्वारा कीर्ति स्तंभ पर 75 दीपक प्रज्वलित कर आरती की गई व भजन गाकर आचार्य श्री के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की गई अंत मे गुरुवर जयवंत हो उदघोष से वातावरण को गुंजायमान किया गयायुवा महिला संभाग की अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पूजन श्री निर्मल उर्मिला गंगवाल के संयोजन में बाबाजी की नसीयां में हुई पार्श्वनाथ कालोनी महावीर सर्किल की सदस्यों व बड़े धड़े के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए सभी ने मुंह पर मास्क लगाकर पूजन की मंदिर जी में प्रवेश से पहले तापमान लिया व हाथ सेनेटाइजर करवाए गए ईकाई की मंत्री पूनम ने बताया कि आज आर्यिका ज्ञानमति माताजी का 87वा अवतरण दिवस व समय सागर जी महाराज का भी अवतरण दिवस मनाया सभी पूजन में भाग लेने वाले को उर्मिला गंगवाल की ओर से प्रभावना बांटी गई समिति की महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया
मधु पाटनी अध्यक्ष
Comments
Post a Comment