#वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा का गुरुवार को जयपुर में निधन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-SEP-2020 || बीकानेर || वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा का गुरुवार को जयपुर में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिन से कोरोना से पीडि़त थे और जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे। श्यामजी पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यालय में काम कर रहे थे। बीकानेर में दोनों बड़े समाचार पत्रों की नींव रखने वाले श्याम शर्मा कुछ साल पहले ही दैनिक भास्कर से सेवानिवृत होकर बीकानेर आ गए थे और बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्य शुरू किया था। उन्होंने पत्रकारिता में रहते हुए राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर के साथ ही कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में काम किया था। हाल ही में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) को पुर्नस्थापित करने में बड़ा योगदान रहा। श्यामजी ने पिछले साल संपन्न बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव में भी महत्ती भूमिका निभाई थी। उन्होंने बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए अपने स्तर पर विशेष शुरूआत भी की थी। बीकानेर प्रेस क्लब ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment