उदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगूजर को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर अमन सेवा संस्थान किरडोली द्वारा दरगाह बड़े हकिम साहब में शाल पहनाकर सम्मान किया गया।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-SEP-2020
|| दिल्ली || समाज सेवी संस्था उदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगूजर को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया यह सम्मान नई दिल्ली में स्थित स्वर्ण भारत परिवार द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया पूरे भारत में 121 लोगों मैं से डॉ जाकिर बडगूजर भी शामिल होंने पर दरगाह बड़े हकीम साहब मे अमन सेवा संस्थान किरडोली द्वारा डॉ जाकिर बड़गुजर का शाल उड़ाकर समान किया गया संस्थान के अध्यक्ष जावेद किरडोली ने बताया कि डॉ जाकिर बडगुजर ने सीकर जिले का नाम रोशन किया है ऐसे लोगों को समाज मे बहुत महत्व है इस अवसर पर सज्जदानशींन खालिद हुसैन रिजवी बाबा सुजआद्दीन युथ विंग अध्यक्ष रहीश खान सैफ अली समीर नारू अनवर पहलवान सुलतान चौहान खलील बडगुजर एडवोकेट सिकंदर सिंह शेखावत सूबेदार इकबाल खान सलीम तंवर विकास नेहरा आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment