श्री खटीक समाज हितकारी समिति धान मंडी नसीराबाद
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-SEP-2020 || नसीराबाद || आज दिनांक 07 /09/2020 को श्री खटीक समाज हितकारी समिति धान मंडी नसीराबाद के तत्वावधान में वृक्षारोपण आयोजन की शृंखला में पटेल उद्यान बङे बगीचे में शिव मंदिर पर आम,अनार, अमरूद के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों गोपाल चावला, अमरचंद खींची, हेमराज खींची ,राजेश खींची, मूलचंद चावला आदि पौधे के पेङ रूप लेने तक देख भाल करने की जिम्मेदारी ली है। ।
Comments
Post a Comment