राधा रानी वैष्णव सोशल वर्कर द्वारा जरूरत मंद लोगो की वाहटस एप ग्रुप द्वारा की जा रही है मदद
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-SEP-2020
|| अलीगढ़ || आज कोरोना वायरस जैसा संक्रमण हमारे देश में आ चुका है जिसकी वजह से निम्न वर्गीय मध्यम वर्गीय परिवारों पर बेटी की शादी बच्चों की पढ़ाई का अतिरिक्त बोझ आन पडा़ है इसी कष्ट को देखते हुए राधा रानी वैष्णव सोशल वर्कर अलीगढ़ ने एक छोटी सी पहल अपने वाटसप गुरूप से शुरूआत करने की ठानी जिससे घर बैठे ओनलाइन वाटसहप गुरूप द्धारा भाई बहिनो का भला हो सकें और समाज के सभी लोगों से अपील की कि आप सब भी अपने वाटसहप गुरूप द्वारा लोगों की सेवा करें ।।
Comments
Post a Comment