#लायन अतुल पाटनी को चीफ कॉर्डिनेटर रूरल डेवलपमेंट के पद पर मनोनीत होनें पर पयाम ए राजस्थान की ओर से बधाईया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-SEP-2020
|| अजमेर || विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उदयपुर निवासी एमजेएफ लायन संजय भंडारी ने लायंस क्लब अजमेर आस्था के सक्रिय सदस्य व संम्भागीय अध्यक्ष 2007-08 लायन अतुल पाटनी को 'चीफ कॉर्डिनेटर रूरल डेवलपमेंट' की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने बताया कि लायन पाटनी डिस्ट्रिक्ट के दो सौ बीस से अधिक क्लब्स के पदाधिकारियों को अपने अनुभव के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कार्य करने की सलाह देते हुए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि लायन पाटनी विगत बाइस वर्षों से अजमेर ही नही वरन राजस्थान के कई ग्रामो में जाकर जरूरतमंद ग्रामीणजनों व बच्चों को उत्तर पुस्तिकाएं, पुस्तक, ड्रेस,खेलकूद सामग्री,चारनपादुकाये,खाद्यसामग्री व फल इत्यादि के अतिरिक्त संस्कार सेवा भी दे रहे हैं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में लायन पाटनी संभाग नौ के क्षेत्र द्वितीय के क्षेत्रीय सलाहकार के पद पर भी कार्य कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment