#AJMER_NEWS विश्व साक्षरता दिवस पर किया जागरूक
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-SEP-2020
|| अजमेर || विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा कच्ची बस्ती के बच्चों ओर उनके अभिभावकों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि भजनगंज स्थित कच्ची बस्ती में बच्चो, व्ययस्क, महिलाओ एवम बड़ो को क्लब सदस्य लायन रीना श्रीवास्तव की ओर से पाठ्य सामग्री वम कपड़े प्रदान कर उन्हें शिक्षित होने के लिए समझाया गया । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि वहां के जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, मिठाई, खिलोने भी दिए गए l इस कार्यक्रम में दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल, युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी का भी सहयोग रहा l इस मौके पर सुनीता गर्ग पर सुनीता गोयल भी मौजूद थी । अंत मे क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment