#AJMER_NEWS सर्वाधिक सेवा प्रकल्प कर क्षेत्र को उचाईयो पर पहुचायेंगे ज़ोन एडवाइजरी बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय


||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-SEP-2020
|| अजमेर  || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 संभाग नवम के क्षेत्र दो की जोन एडवाइजरी की बैठक का आयोजन क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुवा जिसमे लायंस क्लब अजमेर आस्था, लायंस क्लब अजमेर वेस्ट व लायंस क्लब अजमेर उमंग के अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष प्रथम के साथ  प्रांतीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ लायन साथियो ने भाग लिया
क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सभी आगंतुकों का शब्दो द्वारा स्वागत किया तत्पश्चात बारी बारी से क्लब सचिव ने विगत दो माह के सेवा प्रकल्पों व क्लब गतिविधियों का वाचन किया क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने कोविड 19 के अवसर पर सभी तीनो क्लब्स द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियों पर संतुष्ठी व्यक्त करते हुवे आगामी प्रांतीय प्रोग्राम के बारे बताकर क्लब अध्यक्षो से इन्हें प्रभावी रूप से अमल में लाने का अनुरोध किया 
इस अवसर पर संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी व  ज़ोन एडवाइजर के सलाहकार लायन अतुल पाटनी ने सदस्यता वृद्धि,आगामी सेवाकार्य व भतृत्वभाव को बढ़ाने आदि पर विचार व्यक्त किये
इस अवसर पर  लायन नरपतराज भंडारी ,पदम चंद जैन अतुल पाटनी संदीप गोयल,रूपेश राठी,शिवप्रकाश सोनी, नीलेश अग्रवाल, सम्पत सिंह जैन,राकेश शर्मा,अमित प्रभा शुक्ला,प्रदीप बंसल,राजेन्द्र थाडा,संदीप डोसी, आर पी गुप्ता,अनिल छाजेड़ मौजूद रहे
लायन पदम चंद जैन
क्षेत्रीय अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न