#AJMER_NEWS पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन साईकिल रैली निकाल परिजन को दी संवेदना

PAYAM E RAJASTHAN NEWS 11-SEP-2020 अजमेर । अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी ने गत शनिवार को मलबे से भरे हुए डंपर की टक्कर से मारे गए साइकिल सवार शास्त्रीनगर निवासी चिराग चौहान को पुष्पांजलि अर्पित की गई ।  प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि साइकिलिस्ट चिराग चौहान को श्रंद्धाजलि देने के लिए सभी सदस्य प्रातः 7.15 बजे बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर एकत्रित हुए । जहां से सभी साइकिल पर नई चौपाटी तक गए एवम श्रंद्धाजलि अर्पित की । वहां से दिवगंत चिराग चौहान के घर जाकर परिजन को इस दुःखद घटना के लिए सांत्वना दी । श्री चौहान माता-पिता के इकलौते पुत्र थे तथा उनके कंधे पर अपनी तीन बहनों की जिम्मेदारी भी थी। परिवार इस भयानक हादसे से उभर नहीं पा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर निवेदन किया कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो उसके लिए ठोस व उचित कदम उठाएं ताकि भारी वाहनों का प्रवेश शहर में ना हो पाए और ऐसे हादसों पर अंकुश लगे।  साइकिल चलाने वालों का हौसला बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक ने साइकिलिस्ट व पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया । कम्युनिटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि शीघ्र ही स्मार्ट सिटी चैयरमेन से मिलकर बड़े शहरों की तरह पांचवे वे रोड के साइड में साइकिल वे का निर्माण किया जाए। ताकि साइकिलिस्ट बिना व्यवधान के साइकिल चला सके । साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर