#AJMER_NEWS पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-SEP-2020
|| अजमेर || लायन्स क्लब अजमेर व श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण सुरक्षा हेतु कायड़ विश्राम स्थली में स्थापित हेलीपैड पर तीन सौ से अधिक नीम के बड़े पौधों को रोपा गया ।
क्लब अध्यक्ष डॉक्टर कमलेश ईनाणी ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल उदयपुर निवासी एमजेएफ लायन संजय जी भंडारी ने अपने प्रमुख कार्यक्रम में आमजन को शुद्ध वातावरण शुद्ध हवा मिले इस हेतु प्रान्त के 208 क्लब को यह महत्वपूर्ण सेवा को हाथ मे लेकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया इस कड़ी में क्लब द्वारा अजमेर के सुरक्षित स्थानों पर पोधे रोपे जा रहे हैं व इनकी सुरक्षा के व्यापक उपाय किये जा रहे हैं व विगत दो माह से विश्राम स्थली हेलीपैड क्षेत्र में बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण में ग्रीन आर्मी अजमेर व श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल एवम श्रीमती मधु अतुल पाटनी व निजाम दरगाह कमेटी का सहयोग लेकर यह जनउपयोगी कार्य किया जा रहा है
क्लब सचिव लायन अशोक जैन ने बताया कि धरती को हराभरा रखने व वातावरण को शुद्ध रखने में नीम के पेड़ को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है इसलिए यहां नीम के पौधे रोपे गए इन तीन सौ पौधों के रख रखाव की जिम्मेदारी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड व नाजिम दरगाह कमेटी द्वारा उठायी जायेगी। इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के श्री कुलदीप सिंह जी गहलोत,सहायक नाज़िम डॉक्टर आदिल,क्लब अध्यक्ष लायन डॉ कमलेश ईनाणी, लायन मुरलीधर वाधवनी आदि ने अपनी सेवायें दी।
अन्त में युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने अजमेर वासियों से अनुरोध किया कि वे अपने आस पास के वातावरण की स्वच्छता के व्यापक उपाय करे ।
लायन डा कमलेश इनानी
अध्यक्ष
लायन अशोक जैन
सचिव
लायन लीना विश्वा
कोषाध्यक्ष
Comments
Post a Comment