#AJMER_NEWS ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन के आहवान पर दिनांक 14 से 19 सितंबर तक जन जागरण सप्ताह मनाया जा रहा है,

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-SEP-2020 || अजमेर  ||  रेल बचाओ - देश बचाओ अभियान के तहत भारतीय रेल का निजीकरण करने,नई पेंशन स्कीम रदद् करने,मंहगाई भत्ता फ्रिज करने  व अन्य मांगों के लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन के आहवान पर दिनांक 14 से 19 सितंबर तक जन जागरण सप्ताह मनाया जा रहा है,इसी कड़ी में आज वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन की जी. एल.ओ (लेखा) शाखा,अजमेर द्वारा यातायात एवम संकलन लेखा कार्यलय,प. रे. अजमेर परिसर में रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने बैच लगाकर,श्लोगन बनाकर,अपना विरोध दर्ज किया,इसी कड़ी में कल यूनियन के महामंत्री श्री जे आर भोसले व अध्यक्ष श्री आर सी शर्मा,  द्वारा बेविनार का आयोजन किया जा रहा है जिसका यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण गुरुवार को शाम 4 बजे से होगा, इस वेबिनार में अजमेर के शाखा सचिव श्री सतीश गोयल भी भाग लेंगे। विरोध प्रदेर्शन में श्री सुरेंदर चौहान,देवेंद्र जैन,बसंत झा,रामजी लाल मीणा,सतीश विजेवर्गीय,श्रीमती लक्ष्मी आनंद,श्रीमती,संतोष गहलोत,एल एन मीना ने भाग लिया।।                                 सतीश कुमार गोयल,शाखा सचिव,अजमेर


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर