#AJMER_NEWS महिलाओ को शारिरिक स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखना चाहिए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-SEP-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा पंचशील स्थित कच्ची बस्ती एवम गणेश गुवाड़ी में बालिकाओ एवम महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता की जानकारी देते हुए सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गए । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओ को अपनी दिनचर्या के साथ शारीरिक स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए । इससे वे हमेशा स्वस्थ्य रहेगी और अधिक श्रम कर सकेगी । साथ ही इससे शरीर मे होने वाली दूसरी बीमारियों से भी बचा जा सकेगा । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि महिलाओं के मासिक धर्म के समय उपयोग में आने वाले सेनेटरी नेपकिन का वितरण लायन रीना श्रीवास्तव के सहयोग से वितरित किये गए । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा द्वारा कच्ची बस्ती के बच्चों को बिस्किट व टॉफी का वितरण किया गया ।
Comments
Post a Comment