#AJMER_NEWS जीवदया के तहत सेवा कार्य
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-SEP-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पुष्कर स्थित पंचकुंड में हिरणों एवम बंदरो को आहार दिया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द् गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीवदया के तहत ये सेवा कार्य ममता विजय के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि पंचकुंड स्थित हिरण पार्क में हरा चारा डलवाया गया । साथ ही बंदरो के लिए चने व केले डाले गए ।
Comments
Post a Comment