#AJMER_NEWS एक ऐसी अनूठी भोजन सेवा जिसमे बार बार सेवा देने को मन करता है.......अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा पितृपक्ष अमावस्या के उपलक्ष में भामाशाह के सहयोग से किया लंगर का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2020 || अजमेर  ||अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा आज अजमेर के विभिन्न इलाकों में वैशालीनगर, माकड़वालीरोड, 
शास्त्री नगर चुंगी के पास, मानसिंह होटल के पास तथा अजमेर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में जाकर गरीब मजदूरों आमजन के लिए निशुल्क भोजन की सेवा दी गई,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि इस सेवाभावी कार्य में श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्रीमंती कमलेश राकेश पालीवाल,युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर के गोखरू,डॉक्टर कमला गोखरू, समाजसेवी भंवरसिंह जी पलाड़ा,
श्रीमती मीना विजयवर्गीय, अभिषेक विजयवर्गीय,रामेश्वरी देवी साहू आदि के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में पित्र पक्ष अमावस्या के उपलक्ष में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई, मारुति वेन ई-रिक्शा,ऑटो रिक्शा आदि में विभिन्न स्थानों पर जाकर कर लगभग 2000 से अधिक लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई, 
आज की भोजन सेवा में पूड़ी आलू छोले की सब्जी जलेबी,चिप्स, पोला कतरन के साथ फ्रूट में केला आदि की सेवा परोसी गई इस अवसर पर  अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन से जुड़े श्री सुशील कुमार सैनी, मोहनसिंह पटेल, हरिओम साहू गणेश साहू शालू शर्मा, उषा शर्मा, ज्योति कर्मबानी, मनीषा कर्मबानी संगीता व भोलाशंकर  आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी
अन्त में लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया
बाबूलाल साहू 
अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन 


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर