#AJMER_NEWS अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आचार्य रामदयालजी महाराज का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-SEP-2020
|| अजमेर || अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आचार्य एवम जगद्गुरू स्वामी रामदयालजी महाराज के जन्मदिन पर अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश इकाई द्वारा गौ सेवा कार्य करते हुए हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया । महिला मंडल की प्रदेशध्यक्ष आभा गांधी ने कहा कि गौ सेवा पुण्य का कार्य है । गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है । अतः जब भी अवसर मिले गौ माता की सेवा करें । इससे पूर्व महराज श्री के दीर्घायु होने की कामना की गई एवम विश्व पटल पर समाज का नाम ऊंचा करने के लिए बधाई दी । इस अवसर पर एक ट्राली हरा चारा की किशनीदेवी गांधी के सहयोग से झलकारीबाई स्मारक स्थित कांजी हाउस में 350 से अधिक अशक्त गायो को डाला गया । इस अवसर पर अनिल गांधी, संध्या विजय, राजेन्द्र गांधी, सतीश विजय सहित अन्य मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment