#AJMER_NEWS अनूठी भोजन सेवा अब कच्ची बस्तियों में भामाशाह व समाजसेवियों के सहयोग से अन्नपूर्णा भोजनसेवा कच्ची बस्तियों में भी शुरू की जाएगी-बाबूलाल साहू
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-SEP-2020
|| अजमेर || अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद, बेरोजगारों, गरीब मजदूरों के लिए शुरू की गई ₹5 में भोजन सेवा भामाशाह के सहयोग से अब शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में भी शुरू की जाएगी यह जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि जरूरतमंद बेरोजगार गरीब मजदूरों के लिए विभिन्न स्थानों पर शुरू की गई ₹5 में भोजन व्यवस्था को अब फाउंडेशन द्वारा शहर की विभिन्न मजदूर बाहुल्य कच्ची बस्तियों मैं भी शुरू की जाएगी, श्री साहू ने बताया कि
लोक डाउन के बाद में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का भार काम धंधे बंद होने कारण गरीब मजदूरों के ऊपर पड़ा है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती जा रही है, इसी को देखते हुए जहां गरीब मजदूरों को ₹5 में विभिन्न कच्ची बस्तियों में पहुंचकर अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा भामाशाह के सहयोग से स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे,
आज श्री दिगम्बर जैन महासमिति युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के आथित्य में अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा भोजन की थाली जिसमे मिष्ठान के रूप में इमरती साथ ही स्वादिष्ठ सब्जी पूड़ी व समोसा या कचोरी लोगों को दी गई
सेवा पाकर सभी व्यक्तियों के चेहरे पर खुशी देखी गई
आज की भोजन व्यवस्था मे लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी तथा श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सदस्याओ का सहयोग रहा
अंत मे युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के चेयरमेन श्री बाबूलाल साहू के द्वारा बेहद जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए चालू की गई भोजन सेवा के कार्य की अनुमोदना करते हुवे प्रशंसा की
बाबूलाल साहू,
चेयरमैन,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन,
8619189143,
Comments
Post a Comment