#AJMER_NEWS अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन द्वारा छह सौ मजदूर,असहायों को भोजन की सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-SEP-2020
|| अजमेर || रोजगार की तलाश में अजमेर के अंचल से आने वाले दिहाड़ी मजदूर जिन्हें कार्य नही मिल पाता है एवम अन्य असहायों को अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन द्वारा प्रत्तिदिन मिष्ठान एवम फल युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की थाली का वितरण सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे वैशालीनगर व शास्त्रीनगर मजदूर हाट पर दी गई
अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के संस्थापक बाबूलाल साहू के संयोजन में दी जा रही नियमित अनूठी भोजन सेवा का ऐसा मजदूरवर्ग जिनको दिहाड़ी नही मिल पाती है उन्हें सम्मान के साथ टोकन मनी मात्र पांच रुपये या वो भी ना दे सके उन्हें भोजन का लाभ मिल रहा ह
सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र याग्निक ने बताया कि अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू के नेतृत्व में विगत दिनों से चलाई गई अनूठी भोजन सेवा को चहुँओर से व्यापक समर्थन मिल रहा है जिसमे फॉउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू,सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर राहुल गर्ग,हरिओम साहू,
गणेशकुमार साहू,संगीता बंजारा,मोहनसिंह पटेल,
सुनीलकुमार सैनी, शंकर साहू,
भोला शंकर आदि ने सेवा दी
बाबूलाल साहू
चेयरमैन
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन
Comments
Post a Comment