आर्य नारायणी देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-SEP-2020
|| अजमेर || आर्य नारायणी देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक डॉ दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा की गई कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी नेहा शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना , प्रस्तुत की गई कविता द्वारा गुरु वंदना,दीपक तवर एवं योगेश द्वारा शिक्षक को समर्पित करते हुए बहुत ही सुंदर एकल गायन की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में आगे प्रशिक्षणार्थी सरिता चौहान, निधि देवड़ा, तूलिका शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण के माध्यम से जीवन में शिक्षक एवं शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रशिक्षणार्थी लवीना, नीलिमा शर्मा,रेखा गुर्जर, मनीष रील ने शानदार कविताओं को प्रस्तुत किया साथ ही प्रशिक्षणार्थी अर्चना शर्मा एवं कोमल द्वारा मनमोहक एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई । महाविद्यालय उपनिदेशक डॉ निष्काम शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मीनाक्षी शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रवक्ता श्रीमती निधि शर्मा, मधु गुलानिया व अन्य प्रवक्ता तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षणार्थी हिमांशी बाघमार ने किया
Comments
Post a Comment