*आग़ाज़ जन विकास परिषद राजस्थान के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न*
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-AUG-2020
|| जयपुर || आग़ाज़ जन विकास परिषद राजस्थान के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन औलिया मार्केट एसोसिएशन रावल जी का बन्धी खातीपुरा रोड़ पर किया गया।कार्यक्रम में रहीस अहमद (संस्थापक एवं महामंत्री),मुहम्मद शमशेर (उपाध्यक्ष),श्री वल्लभ व्यास(मंत्री),दीपक सुरोलिया(ज़िला मंत्री),इस्माइल,मुहम्मद बिलाल(ज़िला सदस्य) आग़ाज़ जन विकास परिषद राजस्थान,ग़ुलाम शाबीर (सचिव),अब्दुल रशीद कुरैशी (कोषाध्यक्ष) औलिया मस्जिद,मुहम्मद वसीम,अनिल,राजा,रमेश उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment