सोशल वर्कर राधा रानी वैष्णव अलीगढ़ ने गणपति बप्पा से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द महामारी रूपी कोरोनावायरस वैक्सीन भक्तों तक पहुंचे जिससे उनका कष्ट दूर हो
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-AUG-2020 || अलीगढ़ || सोशल वर्कर राधा रानी वैष्णव अलीगढ़ ने गणपति बप्पा से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द महामारी रूपी कोरोनावायरस वैक्सीन भक्तों तक पहुंचे जिससे उनका कष्ट दूर हो गणेश चतुर्थी के अवसर पर समाज सेविका राधारानी वैष्णव ने गणेश की मूर्ति स्थापना कर समाज वे शहर में बढ़ रहे कोरोनावायरस मरीजो की जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए गणेश जी से विशेष प्रार्थना करें उन्हें लड्डू का भोग चढ़ाए गए राधारानी वैष्णव ने अपने सामाजिक कार्यकर्ता अन्य लोगों की मदद करने का बीड़ा भी उठाया भगवान श्री गणेश से विशेष प्रार्थना करते हुए कोरोना की महामारी को जड़ से खत्म करने की प्रार्थना की
Comments
Post a Comment