#भारतीय_क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने क्रिकेट से लिया सन्यास

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-AUG-2020 
|| क्रिकेट || भारतीय क्रिकेट टीम को बुलंदियों पर ले जाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी । टीम इंडिया को कई सारी उपलब्धियां दिलवाने वाले धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'अपने प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।  (7 बजकर 29 मिनट) से मुझे रिटायर्ड माना जाए।' 



धोनी के द्वारा अचानक से संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान रह गया और देखते-देखते लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ही सुरैश रैना ने लिखा, 'माही आपके साथ खेलना अच्छा था. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं. थैंक यू इंडिया जय हिन्द  ।।।।। 


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर