#AJMER_NEWS उत्सव हमारी संस्कृति की पहचान - आभा गांधी

||PAYAM E  RAJASTHAN NEWS|| 10-AUG-2020 
|| अजमेर  ||  लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा लहरिया उत्सव का आयोजन पंचशील स्थित जुबली हिल्स उद्यान में किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल की प्रान्त 3233 ई 2 की महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति का प्रतीक है । पारम्परिक उत्सव हमारे जीवन मे उत्साह तो भरते ही है , साथ ही हमारे में नई ऊर्जा का संचार करते है ।  क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि क्लब की सदस्यो ने राजस्थानी परंपरागत परिधान खासकर लहरिया के साथ गायन, नृत्य, राजस्थानी गीत गाते हुए हर्षोल्लास के साथ लहरिया उत्सव मनाया । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि बारिश के सुहाने मौसम और चारो तरफ हरियाली के बीच प्रकृति की सुंदरता के बीच प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी । लहरिया उत्सव में विजेताओं को लायन अंशु बंसल द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन नयनासिंह ने बताया कि इस अवसर पर लायन रीना श्रीवास्तव - बेस्ट लहरिया, लायन सीमा शर्मा - बेस्ट नृत्य, लायन सुशीला राठौड़ - बेस्ट सांग्स, लायन सुनीता शर्मा - बेस्ट राजस्थानी गीत में विजेता रहे । निर्णायक मंडल में लायंस क्लब उमंग की लायन इंदु टांक एवम प्रभा गुप्ता , लायंस क्लब अजमेर वेस्ट से लायन अमितप्रभा अतिथि के रूप में मौजूद थी ।   


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*