#AJMER_NEWS शौर्य द्वारा राशन किट वितरित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-AUG-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी का जन्मदिन प्रांतीय नारा मुस्कराहट के साथ सेवा के अनुसार मनाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि भजनगंज स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को राशन किट, बच्चो को अल्पाहार एवम मिठाई वितरण का कार्य मुस्कराहट के साथ किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर लोगो को कोरोना बचाव की जानकारी देते हुए सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसी रखने एवम हर संभव सावधानी रखने के लिए समझाया । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि सेवा कार्य में लायन जागृति केवलरामनी, अभिलाषा विश्नोई सहित अन्य उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment