#AJMER_NEWS प्रान्तपाल का जन्मदिन कच्ची बस्ती में सेवा देकर मनाया जाएगा स्लम एरिया के सुसंस्कारित होने वाले बच्चों को दी जायेगी खुशियां
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-AUG-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम सेवा भारती अजमेर महानगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार,दिनांक 2 अगस्त को प्रातः 8.30 बज़े प्रांतपाल महोदय के जन्मदिन के अवसर पर अजमेर के स्लम एरिया इंदिरा कॉलोनी, कृष्ण गंज क्षेत्र में स्थापित बालाजी बाल संस्कार केंद्र पर सुसंस्कारित होने वाले तीस बच्चों को गणवेश,फल व बिस्किट के पैकेट्स समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से एवम सेवाभारती के महानगर मंत्री श्रीमान विकास जी पाराशर व क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के मुख्य आथित्य में भेंट किये जायेंगे। क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने सभी क्लब साथियो से समय पर आकर सेवाकार्य को सम्पन्न कराने का अनुरोध किया है लायन रुपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment