#AJMER_NEWS पोधारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-AUG-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर बेस्ट द्वारा महाराणा प्रताप नगर स्थित श्याम उद्यान एवम सिदेश्वर उद्यान में पूर्व मल्टीपल सेकेट्री लायन सतीश बंसल के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार प्रांतीय कार्यक्रम एक लायन पांच पौधे के तहत विभिन्न प्रजाति के 200 छायादार एवम फलदार पौधे लगाए एवम वितरित किये गए । इस सेवा कार्य मे क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा, क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला, कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप बंसल लायन अशोक शर्मा का सहयोग रहा । पौधों के बड़े होने तक उनके देखभाल की जिम्मेदारी कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष नवरत्न सोनी, कोषाध्यक्ष शैलेश वर्मा, सहसचिव प्रतिभा वर्मा को दी गई । इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, पवन कुमार, रामलाल मीणा सहित क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment