#AJMER_NEWS मुस्कराहट के साथ सेवा का महत्व दुगना - आभा गांधी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-AUG-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी का जन्मदिन प्रांतीय नारा मुस्कराहट के साथ सेवा के अनुसार मनाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि रविवार को तेलीपाड़ा, वैशालीनगर में जरूरतमंदों को राशन किट, बच्चो को अल्पाहार एवम मिठाई वितरण का कार्य मुस्कराहट के साथ किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि अगर आप कोई भी सेवा कार्य मुस्कराहट के साथ करते है तो उसका महत्व दुगना हो जाता है । देने वाले को प्रसन्नता मिलती है, वही लेने वाले की भी खुशी बढ़ जाती है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि ये सेवा कार्य लायन मधु लखोटिया की ओर से किया गया ।
Comments
Post a Comment