#AJMER_NEWS कृष्ण - झूला एव देश भक्ति गीतों के परिणाम घोषित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-AUG-2020
|| अजमेर  ||  लायन क्लब अजमेर द्वारा जन्माष्टमी एवम 74वां स्वाधीनता दिवस वर्चुअल मिटिंग ज़ूम कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि  जन्माष्टमी पर कृष्ण झूला झाँकी की थीम रखी गई । स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की थीम रखी गई , जिसमे क्लब के सभी लायन साथियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन लायन नीता भटनागर ने बहुत ही सुंदर व मनोरंजक ढंग से किया। झूला प्रतियोगिता में
प्रथम— लायन सतीश भटनागर , द्वितीय- लायन कवीता भारद्वाज , तृतीय— संयुक्त रुप से लायन अरुणा माथुर एवं लायन पुष्प लता ईणानी । क्लब अध्यक्ष डॉ लायन कमलेश ईणानी ने बताया कि आज़ादी का जश्न मनाते हुए देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति से माहौल राष्ट्र भक्तिमय हो गया। 
देश भक्ति के गीतों का प्रस्तुतीकरण सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही जोशीले अंदाज़ में किया। सभी को पुरस्कृत किया गया । लायन टीकम चन्द्र जैन, लायनेड उषा गुप्ता, लायनेड मोहिनी भटनागर, लायन आर पी शर्मा, लायन अरुणा माथुर, लायन अशोक जैन (वूल), 
लायन सुषमा शर्मा, लायन मयंक भारद्वाज, लायन पुष्पलता ईणानी , लायन शारदा टंडन, लायनेड नानकी वाधवानी एवं लायन सतीश भटनागर । अंत मे क्लब सचिव लायन अशोक जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।   


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*