#AJMER_NEWS खेल प्रतिभाओ का किया सम्मान मेजर ध्यानचंद खिलाड़ियों के प्रेरणा स्त्रोत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-AUG-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि खेलो से शारीरिक विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास होता है । शरीर को नई ऊर्जा मिलती है ,जिससे हम एक्टिव रहते है । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि क्रिकेट खिलाड़ी तेजस्व शर्मा व भव्य शर्मा को दुप्पट्टा ओढ़ाकर स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन सीमा शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें 500-500 रुपये पुरस्कारस्वरूप दिए गए । इस अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का खेलो के प्रति देश को दिए गए योगदान को याद किया । उन्हें खिलाड़ियों का प्रेरणा स्त्रोत बताया । कार्यक्रम में क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा, लायन सुशीला राठौड़ भी उपस्थित थी ।
Comments
Post a Comment