#AJMER_NEWS कच्ची बस्ती के बच्चो के साथ मनाया आज़ादी का जश्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-AUG-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कच्ची बस्ती के बच्चो के साथ हर्षोल्लास के साथ आज़ादी का जश्न मनाया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित तेलीपाड़ा, शिवविहार, मजदूर बस्ती आदि के बच्चो को तिरंगा देकर आज़ादी का महत्व बताया । देश को आज़ाद कराने वाले महानायकों के बलिदान के किस्से सुनाए। कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि दिविशा अग्रवाल की ओर से सभी बच्चो को अल्पाहार कराया गया एवम उपहार दिए गए । डॉ वीना चौधरी ने देश भक्ति के गीत गाये । इस अवसर पर पुनीत अग्रवाल, रोहित चौधरी, नरेंद्र शर्मा सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment