#AJMER_NEWS दो छात्राओ को स्कोलरशिप प्रदान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-AUG-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा स्व. लायन ललिता दवे की स्मृति में दो छात्राओ को स्कोलरशिप प्रदान की गई । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष क्लब द्वारा दो छात्राओ को स्कोलरशिप दी जाती है । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे एवम लायन सतीश बंसल के मुख्य आतिथ्य में प्रदान की गई । इस अवसर पर लायन सीमा शर्मा, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन नयना सिंह, लायन सुशीला राठौड़, लायन जागृति केवलरामनी, सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment