#AJMER_NEWS 50 हजार से ज्यादा लोगों को पिलाया यूनानी जोशांदा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-AUG-2020
|| अजमेर || कहते हैं कि इलाज से बेहतर बचाव है। कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी यही बात बिल्कुल सटीक बैठती है। आज संपूर्ण विश्व की मानव जाति कोविड-19 वैश्विक महामारी के महासंकट से पीड़ित एवं चिंतित है. ऐसे में मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करना आज के समय की आवश्यकता है इस समय प्रकृति में पौधों पर आधारित वैदिक कालीन यूनानी चिकित्सा विज्ञान सदियों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है।कोरोना वायरस का खतरा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अधिक है। इसलिए इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है। यानी इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाए एवं शरीर को रोगों से बचाएं। ऐसे में शरीर की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए यूनानी जोशांदा फायदेमन्द रहता है। इसके अलावा यूनानी जोशांदा शरीर के सभी प्रकार के बुखारों, भूख की कमी, सिरदर्द, श्वास में संक्रमण, दुर्बलता कफ एवं खांसी - जुकाम में बहुत लाभकारी है। जेएलएन अस्पताल अजमेर के यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन के बताया कि कोरोना से लड़ाई में अपनी ड्यूटी को सही तरीके से अंजाम देने वाले डाॅक्टर, पुलिसकर्मी, नर्स, कंपाउंडर, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आंगनबाडी, आशा सहयोगीनी, प्रशासन के अधिकारी तथा परोक्ष या अपरोक्ष रूप से कोरोना में कार्य कर रहे वाॅलियंटर्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय और राजस्थान सरकार द्वारा 3 औषधियों का मिश्रण कर शुष्क काढा तैयार कराकर काढा बनाने की विधि सहित वितरित किया जा रहा है ।अनुभवी डॉक्टरों की 10 टीमों के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन हुए व्यक्तियों को यह काढ़ा दिन में दो बार पिलाया जा रहा है, साथ ही श्वसन क्षमता बढ़ाने के लिए योगाभ्यास करवाया जा रहा है इन सभी के परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों तथा मिलनेवालों और इनके संपर्क में आए हुए सभी व्यक्तियों को जिन में सक्रमंण के लक्षण नहीं हैं, उन्हें भी कोरोना से संबंधित जानकारियां दी जा रही है। आहार-विहार के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। लक्षण वाले मरीजों को दवा व काढ़ा पहुंचाने के लिए सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है। एक-एक व्यक्ति को फोन कर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली जा रही है। डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि प्रत्येक कोविड 19 में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी को 50-50 ग्राम शुष्क वितरण किया जा रहा है।अजमेर में आज तक 50 हजार 470 लोगों को वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए यूनानी जोशान्दा नि:शुल्क वितरण किया है
Comments
Post a Comment