ऑल इण्डिया मिल्ली उलेमा बोर्ड के दिल्ली में हज़रत ख़्वाजा बाक़ीबिल्लाह(रह.) की दरगाह पर राजस्थान में कार्यकारिणी का विस्तार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JULY-2020
|| जयपुर || ऑल इण्डिया मिल्ली उलेमा बोर्ड के ब्यूरो चीफ़ मुफ़्ती जनाब अजीजुर्रहमान सहेकुल हदीस जामिया रहमिया महोदियान,नेशनल जर्नल सेक्रटरी जनाब क़ारी कमर आलम के साथ दिल्ली में हज़रत ख़्वाजा बाक़ीबिल्लाह(रह.) की दरगाह पर राजस्थान में कार्यकारिणी के विस्तार पर,कोरोनावायरस की महामारी के चलते लोगों को जागरूक करने पर एवं जरूरतमंदों की कैसे मद्द की जाये इन बातों पर चर्चा की एंव शाह वलीउल्लाह महोदिस दहेलवी(रह.) की मज़ार पर फतेहा पढ़ी और अल्लाह से दुआ की इस पुरी दुनिया से अल्लाह इस कोरोनावायरस नाम की बीमारी को ख़त्म करे,मुल्क हिन्दुस्तान में अम्न शुकून हो एंव पुरी दुनिया मे अम्न हो।चर्चा में उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रहीस अहमद कुरैशी,मुहम्मद शमशेर राजस्थान,अब्दुल अज़ीज़ राजस्थान पुलिस।
Comments
Post a Comment