गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष जुल्फिकार चिश्ती का आज इंतकाल (देहांत)
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JULY-2020
|| अजमेर || गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष जुल्फिकार चिश्ती का आज इंतकाल (देहांत) हो गया । जुल्फिकार चिश्ती दरगाह के विकास के लिए काफी कार्य करते आ रहे थे । अभी हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के चलते दरगाह जियारत करने आए जायरीन जो की यही फंस गए थे उन्हें अपने घर पहुंचाने के लिए जुल्फिकार चिश्ती ने काफी प्रयास किए जिसमें वह सफल भी रहे । आज उनके देहांत के बाद उनके परिजनों, मित्रों और चाहने वालौ में शोक की लहर दौड़ पड़ी । पयाम ए राजस्थान टीम द्वारा उनके मगफिरत की दुआ की जाती है अल्लाह उन्हें जन्नत ए फ़िरदौस में जगह अता फरमाए ।।। आमीन
Comments
Post a Comment