#AJMER_NEWS योगाभ्यास को सही तरीके से करके अधिक ऊर्जा की प्राप्ति की जा सकती है-पालीवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JULY-2020
|| अजमेर || नियमित योगाभ्यास को अपनाकर अपने आप को निरोगी रखा जा सकता हे। ऐसा करने से ना केवल शरीर स्वस्थ रहता है अपितु मानसिक शांति का भी आभास होता है। यह कहना है लायंस क्लब अजमेर आस्था के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल का। उन्होंने कहा कि सही तरीके से नियमित योगाभ्यास करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा मिलता है। मनुष्य की निरोगी काया होने से उसकी सोच हमेशा सकारात्मक रहती है।
लायंस क्लब अजमेर आस्था  द्वारा आमजन के लिए प्रत्तिदिन योगाभ्यास को अपना कर स्वस्थ रखने के उद्देश्य से स्वामी रामदेव द्वारा निर्देशित योगक्रिया के पोस्टर अजमेर के अलग अलग स्थानों पर भेंट किये जा रहे हैं। इन पोस्टर में स्वामी जी स्वयं योगक्रिया की विधि दर्शाते हुए दिख रहे हैैं। लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि प्रत्तिदिन अजमेर के विभिन्न पार्कों आदि में व ग्रामीण क्षेत्रों में ये बैनर लोगो को भेंट किये जा रहे हैैं जिससे वो घर पर रहकर भी सही रूप से योगाभ्यास कर सकें। क्लब कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व लायन मधु पाटनी प्रत्तिदिन बेनर वितरण के कार्य मे सहयोग कर रहे हैं।
लायन रूपेश राठी सचिव


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार