#AJMER_NEWS पृथ्वीराज का पदस्थापना समारोह कल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज का लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 की नई कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह रविवार को प्रातः 11 बजे वर्चुअल आयोजित किया जाएगा । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा होंगे । पदस्थापना अधिकारी 3231 ए 3 के पूर्व प्रान्तपाल लायन पंकज मेहता रहेंगे । इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उपप्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल भी मौजूद रहेंगे । नई कार्यकारिणी को पदस्थापित कराते हुए शपथ दिलाई जाएगी ।
Comments
Post a Comment