#AJMER_NEWS प्रभा गुप्ता प्रांतीय सभापति नियुक्त बेटी बचाओ के लिए करेंगी कार्य
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के ऊर्जावान लीडर लायन अनिल छाजेड जिन्होंने एक जुलाई 2019 से 30 जून 2020 तक क्लब के सचिव पद पर रहते हुवे सर्वश्रेष्ठ संपादन कार्य करते हुवे डिस्ट्रिक्ट के एक्सीलेंट सेकेट्री का पुरस्कार प्राप्त किया को लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उदयपुर निवासी लायन संजय भंडारी ने विशेष प्रांतीय सचिव डिस्ट्रिक्ट प्राइम प्रोग्राम के पद पर आसीन किया है
क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि लायन छाजेड इस पद पर 30 जून 2021 तक पदासीन रहते हुवे डिस्ट्रिक्ट के दो सौ से अधिक क्लब्स को प्रांतीय प्राइम प्रोग्राम स्वस्थ जन - स्वस्थ समाज,स्वच्छ वातावरण-सुरक्षित जीवन,सशक्त महिला-समृद्ध परिवार,आंसू पोंछे-गले लगाए व आपकी जरूरत-हमारा प्रयास को प्रभावी रूप से संपादित करवाने में सहयोग प्रदान करवाएंगे
Comments
Post a Comment