#AJMER_NEWS पौधारोपण कर गायों को खिलाया चारा जम्मदिन पर सेवा कार्य सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JULY-2020
|| अजमेर || लायन क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा सीताराम की बगीची में पौधारोपण कर एवम गौशाला में एक ट्राली हरा चारा अर्पण कर सेवा कार्य किया गया ।  प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पहाड़गंज स्थित सीताराम की बगीची में पांच पौधे 6-7 फुट के छायादार पेड़ पीपल, नीम, अशोक, कचनार, अमरूद के लगाए गए । इस अवसर पर एक ट्राली हरा चारा  आशागंज स्थित श्री सीता गौ शाला में गो माताओं को अर्पित किया ।  क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप बंसल, लायन विष्णु मंगल, लायन वंदना गोयल एवम परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे ।


Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न