#AJMER_NEWS पौधारोपण कर किया मानसून का स्वागत विभिन्न स्थानों पर रोपे पौधे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JULY-2020
|| अजमेर || लायन क्लब अजमेर शौर्य द्वारा सीताराम कोटड़ा स्थित अपना घर में पौधारोपण कर एवम बच्चो को अल्पाहार करा कर सेवा कार्य किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि 3-4 फुट के छायादार फलदार पेड़ पीपल, नीम, अशोक, कचनार, जामुन, अमरूद, आम, चंपा, हरसिंगार के लगाए गए । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि मानसून के आगमन के साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया । इसी के तहत रेलवे यूनियन आफिस, सरकारी विद्यालय में भी पौधे रोपे गए । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष लायन प्रीति विजयवर्गीय, लायन अभिलाषा विश्नोई अन्य उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment