#AJMER_NEWS परोपकार की भावना मनुष्य को परमात्मा से जोड़ती है - मधु पाटनी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JULY-2020
|| अजमेर ||  लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संयुक्त तत्वावधान में चलाई जा रही मरीज व उनके परिजनों एवम अन्य जरूरतमन्दों भोजन की सेवा प्रदान करते हुवे श्री दिगम्बर जैन महासंमिति युवामहिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि परोपकार की भावना मनुष्य को परमात्मा से जोड़ती है। जीवन पवित्रता से भर जाता है। शास्त्रों में भी पीड़ित एवम जरूरतमन्दों की सेवा करने को मनुष्य का सामाजिक दायित्व बताया है।
कार्यक्रम संयोजक जैन सोशियल ग्रुप के संस्थापक मुकेश कर्णावट ने बताया कि जेएलएन होस्पिटल में आने वाले मरीजों उनकी देखभाल करने वाले व्यक्तियों व अन्य को प्रतिदिन सुबह एवम शाम को अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से भोजन कराया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि प्रतिदिन क्लब सदस्यो,ग्रुप सदस्यो,समाजसेवियों, भामाशाहों आदि के सहयोग से भोजन सेवा दी जा रही है। इसी कड़ी में आज समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के पुत्र मोहित पालीवाल पुत्रवधु नेहा जैन के जन्मदिन व लायन गौतमचंद जी लूणावत के पुत्र की सगाई के उपलक्ष में सहयोग प्राप्त हुआ।
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी व पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी पालीवाल परिवार व लुणावत परिवार व जैन महिला महासमिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, लायन मुकेश कर्णावट आदि ने सेवा दी।
लायन रूपेश राठी सचिव 


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार