#AJMER_NEWS पैतीस हजार से ज्यादा लोगों को पिलाया यूनानी जोशान्दा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JULY-2020
|| अजमेर || यूनानी जिला कॉर्डिनेटर एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार की जारी एडवाइजरी एवं यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 18 अप्रैल से अजमेर यूनानी चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना वारिर्यस, होम क्वारंटाइन , क्वारंटाइन सेन्टरो एवं हॉट स्पॉट क्षेञ में यूनानी जोशान्दा और इम्युनिटी बुस्टर औषधी का वितरण कर प्रतिदिन की रिपोर्ट यूनानी चिकित्सा विभाग को भेजी जा रही है अजमेर जिले में अब तक पैतीस हजार पाँच सौ दस आमजन को यूनानी जोशान्दा और इम्युनिटी बुस्टर औषधी का वितरण किया गया है। 21 जून से राजस्थान सरकार द्वारा चलाये गये "कोविड-19 जन जागरूकता अभियान " के तहत अजमेर यूनानी चिकित्सा विभाग की टीम ने अजमेर में कई जगहों पर कैम्प लगाकर कोविड-19 से आमजन को जागरूक किया। इस दौरान डॉ मोहम्मद रोशन ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए अच्छी आदतें अपनाएं। व्यक्तिगत स्वच्छता और परस्पर दुरी बनाए रखें। लगातार हाथ धोने का अभ्यास करे। साबुन और पानी से हाथ धोएं या एल्कोहल बेस्ट हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशु पेपर से ढकें और इस्तेमाल किए गए टिशु पेपर या मास्क आदि को उपयोग के तुरन्त बाद बंद डिब्बे में सुरक्षित रूप से फेंक दें। अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्सेे में छींके और अपने हाथों की हथेलियों में खांसी न करें।नियमित रूप से शरीर का तापमान को लें और श्वसन संबंधी लक्षणों की जांच करें, यदि आपको अस्वस्थता ( बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी ) महसूस हो तो डॉक्टर के पास जाए। डॉक्टर से मिलने के दौरान अपना मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क या कपडा का इस्तेमाल करें। दुसरो के अभिवादन के लिए हाथ न मिलांए। पब्लिक में थूके नही। अनावश्यक रूप से याञा न करें। समारोह में भाग न लें।कोरोना प्रभावित देशों की याञा से लोटने से अगले 14 दिनों के लिए सब के साथ सम्पर्क सीमित करें और अलग कमरे में क्वारंटाइन रहें।अफवाह या दशहत न फैलाएं। किसी भी बुखार, फ्लू जैसे लक्षणों के लिए कृपया राज्य हेल्पलाइन नम्बर 0141-2225624 या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंञालय भारत सरकार के हेल्पलाइन नम्बर 011- 23978046 पर कॉल करें। कैम्प में राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन परिसर अजमेर द्वारा
कोरोना से बचाव व रोकथाम की जानकारी के लिए पम्पलेट का वितरण किया।
Comments
Post a Comment