#AJMER_NEWS नसीराबाद के लोकप्रिय विधायक जन जन के लाडले किसान नेता हर दिल अजीज श्री रामस्वरूप लाम्बा का जन्मदिन कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा आमजन के बीच सादगी से मास्क वितरण कर,वृक्षारोपण कर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया ।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JULY-2020
|| अजमेर ||   नसीराबाद के लोकप्रिय विधायक जन जन के लाडले किसान नेता हर दिल अजीज श्री रामस्वरूप लाम्बा का जन्मदिन कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा आमजन के बीच सादगी से  मास्क वितरण कर,वृक्षारोपण कर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । आज नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा का जन्मदिन नसीराबाद विधानसभा की श्रीनगर मंडल अध्यक्ष k k जोशी, सत्यनारायण शर्मा,राजेन्द्र रावत ,श्रीनगर प्रधान सुनीता रावत,पीसांगन प्रधान अशोक रावत ,ताराचंद रावत,व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में  सामुदायिक भवन व पंचायत समिति के कई गावो , देराटू स्थित उनके फार्म हाउस पर नसीराबाद  ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रवणलाल चौधरी,  देरातू पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी, भटसुरी सरपंच , देराथू सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ व अन्य गणमान्य कार्यकर्ताओ द्वारा माला साफा पहना केक काटा काट कर मनाया गया,लोहरवाड़ा रोड स्थित होटल rj 01 पर संजय यादव व नसीराबाद मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा,दिलवाडा गांव में मुकेश चौधरी,राकेश प्रजापत ,प्रह्लाद चौधरी ,श्रवणलाल चौधरी,महेंद्र चौधरी गणमान्य ग्रामवासियो द्वारा, नसीराबाद शहर की रामचंद्र धर्मशाला में पूर्व उपाध्यक्ष योगेश सोनी ,सतीश पारचे, अशोक जाट, बाबू मेहरा,,महेंद्र पथरिया, सहित नगरपालिका पार्षदों महेंद्र डाबी,अंकुश चौधरी,संदीप गुर्जर,नवाब कुरेशी ऐडवोकेट, सहित abvp कार्यकर्ताओ व गणमान्य कार्यकर्ताओ द्वारा 250 वजनी माला पहना कर , 20 फ़ीट लंबा केक काट कर मनाया, हाउसिंग बोर्ड में भाजपा पार्षदों महेंद्र डाबी,अंकुश चौधरी,संदीप गुर्जर,महावीर टांक, दीपक साहू,व उपाध्यक्ष शंभु साहू व अधिवक्ता अध्यक्ष सुखदेव चौधरी,नवाब कुरेशी ,जितेंद गुर्जर,नरेंद्र बना,अनिल पंवार एडवोकेट द्वारा,भवानीखेड़ा गांव व चौराहा पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरासिंह रावत ,ज्ञानसिंह रावत के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर मनाया गया  ।


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत