#AJMER_NEWS मास्क सेनेटाइजर एवम कैप वितरित कोरोना योद्धाओं डॉक्टर्स का सम्मान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना आपदा में अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सक डॉ वीर बहादुर सिंह ,डॉ अनिल जैन , डॉ एस के भास्कर , डॉ अनिल सामरिया, डॉ संजीव माहेश्वरी,एवं डॉ मोहमद रोशन को सम्मानित किया । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सको का सम्मान समारोह संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में आयोजित किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय नंबर वन में स्कूल के स्टाफ को 100 मास्क, सेनेटाइजर एवं
कैप वितरित की गई । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन नरपत राज सिंह भंडारी, लायन प्रदीप बंसल, लायन रियाज अहमद मंसूरी ,लायन वी के पाठक लायन सीमा पाठक उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment