#AJMER_NEWS लायंस का प्रांतीय पदस्थापना समारोह 26 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JULY-2020
|| अजमेर ||  लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतीय पदस्थापना समारोह 26 जुलाई को प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में जूम एप के माध्यम से वर्चुअल आयोजित किया जाएगा । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि एवम पदस्थापना अधिकारी पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल वर्ष 2020-21 की नवीन प्रांतीय कार्यकारणी को पदस्थापित कराएंगे । समारोह की मुख्य वक्ता साध्वी प्रगवा विराट होंगी । प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागोरी ने बताया कि लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ की मेजबानी में आयोजित समारोह में उपप्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल एवम लियो अध्यक्ष अभिषेक बाबेल भी मंचासीन रहेंगे । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि मुख्य समारोह उदयपुर के रामी रॉयल रिसोर्ट में आयोजित होगा जहां प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसी, सेनेटाइजर, मास्क आदि का पूर्ण पालन करते हुए होगी । क्लब अध्यक्ष लायन प्रीति जैन ने बताया कि  समारोह की शुरुआत प्रातः 10 से 11 बजे फ़ेलोशिप , पदस्थापना समारोह 11 से 1 बजे, प्रथम कार्यकारिणी बैठक अपराह्न 2 से 4 बजे तक होगी । क्लब सचिव लायन सरोज जैन ने बताया कि राजस्थान व मध्यप्रदेश के 205 से अधिक कलब्स के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, माइक्रो केबिनेट, केबिनेट सदस्य, पूर्व प्रान्तपाल को समारोह में भाग लेने के के लिए आमंत्रित एवम सूचित किया गया है । 




 


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत