#AJMER_NEWS लाक डाउन के दौरान रोगियों को सेवा देने वाले डॉक्टर दंपति का सम्मान कर गौरव का आभास-भंडारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान अपने जीवन की परवाह ना करते हुवे नियमित सुबह एवम शाम    दंतरोग से पीड़ित व्यक्तियों को  राहत प्रदान करने वाले डॉक्टर शिरीष शर्मा व डॉक्टर शिखा शर्मा का  माल्यार्पण कर,श्रीफल भेंटकर शाल ओढ़ाकर,लायंस प्रशस्ति पत्र देकर व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान कराते हुवे क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने कहा कि हम ऐसे डॉक्टर दंपति का सम्मान करते हुवे गर्व का अनुभव करते है
इस अवसर पर डॉक्टर शिरीष शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि डॉक्टर के धर्म का पालन करना पहला कर्तव्य है व  इस महामारी से डरने की आवश्यकता नही है वरन राजकीय गाइड लाइन को फॉलो करते हुवे व सावधानी को बरतते हुवे पीड़ित व्यक्ति को राहत प्रदान कराना प्रथम कार्य होना चाहिए 
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि नगीना बाग स्थित क्लीनिक पर  डॉक्टर दंपति के सम्मान के अवसर पर क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी व पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी  मौजूद रहे
लायन रूपेश राठी सचिव


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार